Posts

जय श्री परशुराम🙏

Image
परशुराम जयंती का महत्व हिन्दु धर्म के अनुसार भगवान परशुराम ने ब्राह्माणों और ऋषियों पर होने वाले अत्याचारों का अंत करने के लिए जन्म लिया था. कहते हैं कि परशुराम जयंती के दिन पूजा-पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन दान-पुण्य करने का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि जिन लोगों की संतान नहीं होती है उन लोगों को इस व्रत को करना चाहिए. इस दिन भगवान परशुराम के साथ विष्णु जी का आशीर्वाद भी मिलता है. पूजा-विधि -हिंदू धर्म में परशुराम जयंती का दिन बहुत अहम माना जाता है. इस दिन सूर्योदय से पहले पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. अगर आपके आसपास नदी नहीं है तो पानी की बाल्टी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करें. -इसके बाद धूप दीप जलाकर व्रत करने का संकल्प लें. -भगवान विष्णु को चंदन लगाकर विधि-विधान से उनकी पूजा करें. फिर भगवान को भोग लगाएं. -आप चाहे तो परशुराम जी के मंदिर जाकर उनके दर्शन भी कर सकते हैं लेकिन कोरोना काल में ऐसा करने से बचें और उन्हें मन में ही याद करें.

जय श्री परशुराम 🙏

Image
परशुराम जयंती का महत्व हिन्दु धर्म के अनुसार भगवान परशुराम ने ब्राह्माणों और ऋषियों पर होने वाले अत्याचारों का अंत करने के लिए जन्म लिया था. कहते हैं कि परशुराम जयंती के दिन पूजा-पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन दान-पुण्य करने का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि जिन लोगों की संतान नहीं होती है उन लोगों को इस व्रत को करना चाहिए. इस दिन भगवान परशुराम के साथ विष्णु जी का आशीर्वाद भी मिलता है. पूजा-विधि -हिंदू धर्म में परशुराम जयंती का दिन बहुत अहम माना जाता है. इस दिन सूर्योदय से पहले पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. अगर आपके आसपास नदी नहीं है तो पानी की बाल्टी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करें. -इसके बाद धूप दीप जलाकर व्रत करने का संकल्प लें. -भगवान विष्णु को चंदन लगाकर विधि-विधान से उनकी पूजा करें. फिर भगवान को भोग लगाएं. -आप चाहे तो परशुराम जी के मंदिर जाकर उनके दर्शन भी कर सकते हैं लेकिन कोरोना काल में ऐसा करने से बचें और उन्हें मन में ही याद करें.

भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को शहीद दिवस पर विनम्र नमन..आओ झुक कर सलाम करे उनको...

Image
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले। इन्कलाब जिंदाबाद

हिंदुओ की अनदेखी से मुस्लिमो के भारत में 3 लाख मस्जिदें हैं।

एक ऐसा सच जो आपको आज तक नहीं बताया गया ????  भारत में 3 लाख मस्जिदें हैं। जो अन्य किसी देश में भी नहीं है ।  वाशिंगटन में 24 चर्च हैं  लन्दन में 71 चर्च  और इटली के मिलान शहर में 68 चर्च हैं।  जबकि अकेले दिल्ली में 271 चर्च हैं। लेकिन हिन्दू फिर भी सांप्रदायिक है ?  किसी सेकुलर के पास इसका जवाब ???   मैंने ISIS का विरोध करते किसी मुस्लिम को नहीं देखा है। पर RSS का विरोध करते हुए लाखो हिन्दू देखे है। मैंने किसी मुस्लिम को होली दीवाली की पार्टी देते नहीं देखा है पर हिन्दुओ को इफ्तार पार्टी देते देखा है। मैंने कश्मीर में भारत के झंडे जलते देखे है।  पर कभी पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए मुसलमान नहीं देखा है।  मैंने हिन्दुओ को टोपी पहने मजारो पर जाते देखा है। पर किसी मुस्लिम को टिका लगाते मंदिर जाते नहीं देखा है। मैंने मिडिया को विदेशो के गुण गाते देखा है।  पर भारत के संस्कार के प्रचार करते नहीं देखा है।  कुछ तो इसे शेयर भी नहीं करेंगे। करबद्ध निवेदन करता हूँ की कृपया अधिक से अधिक शेयर करे। मैनें आज तक  राम बूट हाउस लक्षमण लेदर स्टोर्स माँ वैष्णो लस्सी भंडार शंकर छाप तंबाकू,  बजरंग पान भंडार ग

#justice_for_elephant

Image
*#पानी_मे_तीन_दिन खड़े होके लगातार कराहती रही गर्भवती हथिनी ..!!* शक्तिमान नामक घोड़े की केवल टांग टूटी थी तो महीनों तक मातम हुआ था क्योंकि बीजेपी शासित राज्य में हुई थी। अब ये केरल के मल्लापुरवा की घटना जिसे मिनी पाकिस्तान भी कहते है जहाँ एक गर्भवती हथिनी को अन्नानास में पटाखे खिला दिए गए उनके फटने से हथिनी दर्द से कराहते हुए नदी में खड़ी हो गयी और तीन दिन तक पानी मे खड़ी रही,अंत मे उसकी दुःखद मृत्यु हो गयी। फिर भी सब चुप है क्योंकि राज्य में कांग्रेस का शासन है और केरल में तथाकथित सब पढ़े लिखे भी है !! पेटा वाले जाने कहाँ किस बिल में घुस गए.. बीबीसी वाले हाथी के लिये कविता करवा रहे क्योंकि वो ये कारनामा करने वालो के बारे में लिख नही सकता  !! इस देश मे इतने निर्दयी,क्रूर, नरपिशाच हो गए है जो अपने मनोरंजन के लिये जानवरों तक को अपने हैवानियत का शिकार करने लगे है। 3महीने से घर मे कैद हो कर भी अक्ल नही आ रही !! प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों से खिलवाड़ करने वालो ईश्वर से डरो उन्होंने तुमको अपनी श्रेष्ठ कृति बनाया पर मेरी नज़र में तुम तो जानवर से भी बदतर हो.. बनाने वाला भी बना के पछता रहा होगा !! 

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी के आज पुण्यतिथि पर शत शत नमन 🙏

Image

जय श्री राम🚩 🙏

Image
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं